Random Video

MP Heritage Train: क्यों रेलवे करना चाह रहा इसे बंद, जानें ट्रेन की खासियत | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-10-21 2 Dailymotion

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रेलवे (Indian Railway) ने पर्यटकों के लिए एक हेरिटेज ट्रेन (Heritage Train) 2018 में चलाई थी। जो कि महू (Mahu) के कालाकुंड (Kaalakund) से लेकर पातालपानी (Patal pani) तक का 30 किलोमीटर का सफर करवाती है। पहले तो ट्रेन में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली लेकिन अब ये ट्रेन खाली रहने लगी है। इसी वजह से रेलवे अब इसे कुछ दिनों के लिए बंद करने की योजना बना रही है। हालांकि, रेलवे ने समय के साथ और इसकी शुरुआती लोकप्रियता को देखते हुए इसमें कई आधुनिक कोच भी लगाए थे, साथ ही इसका किराया भी काफी सामान्य रखा गया है। बावजूद इसके लोगों इस ट्रेन में घूमने के लिए नहीं आ रहे हैं।

madhya pradesh, madhya pradesh news, indian railway, heritage train in madhya pradesh, heritage train in madhya pradesh for tourists, heritage train started in 2018, heritage train to cover 30 kilometres, heritage train takes tourist from mahu kaalakund to patalpani, lack of passengers in heritage train, devlopement news, railway to stop heritage train, heritage track, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,

#Madhyapradesh #Indianrailway #Heritagetrain